बरेली,यूपी। उत्तर प्रदेश सोशल आउटरीच कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रविंद्र सहारा एडवोकेट के नेतृत्व में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को तहरीर देकर न्याय पेटीका चोरी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है l इसकी एक प्रति उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय को भी प्रेषित की गई है ।
एडवोकेट रविंद्र सहारा ने बताया न्याय पेटी सभी सरकारी ऑफिस के बाहर लगाई गई है जिससे किसी व्यक्ति की कोई समस्या है उस न्याय पेटिका में लिख कर डाल दे कांग्रेसी नयाय पेटिका को खोलकर उस समस्या को दूर कराएंगे। गुरुवार को न्याय पेटिका खोलने के लिए महानगर अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव डूंडा कार्यालय पहुंचे कार्यालय में न्याय पेटिका गायब थी उसके बाद जिला अस्पताल न्याय पेटिका खोलने पहुंचे वहां भी न्याय पेटिका गायब मिली दोनो जगह से पेटिका चोरी हो गई है। प्रभारी निरीक्षक से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से रविंद्र सहारा एडवोकेट, रामदेव पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष, मनोज शर्मा एडवोकेट जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, लवली सिंह एडवोकेट, रमेश चंद्र श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष सोशल आर्टिरीज कांग्रेस, अफसlर खान, जिला अध्यक्ष सोशल आउटरीच कांग्रेस, फिरोज खान एडवोकेट, योगेश जोहरी, आदि कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी