टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम पर किया जा रहा गुमराह!! सीएमओ से की शिकायत

बरेली। इंदिरा आईवीएफ सेंटर में हो रही धानलेबाजी और गैरकानूनी काम के खिलाफ नवादा शेखान पुराने शहर निवासी महेश मौर्य पुत्र राम मूर्ति लाल ने महिला आयोग , एसएसपी , सीएमओ से शिकायत कर कहा है कि बरेली में एडीएम कंपाउंड के सामने इंदिरा आईवीएफ सेंटर है। जिसमें ग्रामीण और अनपढ़ भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। उसने बताया कि कोई डोनर जीवन में एक बार टेस्ट ट्यूब बेबी डोनेट कर सकता है किंतु इंदिरा आईवीएफ सेंटर में आईडी प्रूफ पेज आईडी के साथ छेड़छाड़ करके अन्य नाम से डोनर का कार्य लिया जा रहा है। इस बाबत उसने 14 जून को सीएमओ थाना कोतवाली , एसएसपी अन्य अधिकारियों को एक शिकायती पत्र भी दिया था किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है गरीब जनता और महिलाओं को पैसों का लालच देकर अनेक बार डोनेट किया जा रहा है एक डोनर अलग-अलग नाम से कई बार डोनेट कर चुका है महेश मौर्य ने महिला आयोग को शिकायत करते हुए उक्त इंदिरा आईवीएफ सेंटर के खिलाफ जांच बैठाने और केंद्र में हो रहे गैरकानूनी काम को रोकने की मांग की है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE