25 अगस्त को होगा मारवाड़ी युवा मंच का साइक्लोथॉन

बरेली । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 25 अगस्त को साइक्लोथन चार का आयोजन किया जाएगा। संगठन के शाखा अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया की अखिल भारतीय स्तर पर 800 से अधिक शाखाओ द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है जिसमें लगभग 2 लाख लोग सड़क पर उतर कर साइकिल चलाने का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि इस दौड़ती भागती जिंदगी के दौर में हर दूसरा व्यक्ति विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहा है लेकिन साइकिल चलाकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है उन्होंने लोगों से अपील की वह रोजाना कम से कम 20 मिनट तक साइकिल चलाएं और खुद को बीमारियों से बचाए उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह लगभग 5:30 बजे सीआई पार्क से शुरू होने वाली साइक्लोथान मूर्ति नर्सिंग होम चौराहा , स्टेडियम रोड डेलापीर, के के अस्पताल रोड, बांके बिहारी मंदिर ,शिवाजी चौक, शहीद स्मारक, धर्म कांटा से प्रेम नगर थाने के सामने होते हुए मारवाड़ी गंज पर संपन्न होगी कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, एसपी ट्रैफिक विधायक संजीव अग्रवाल, डॉक्टर विनोद पागरानी, डॉक्टर परमेंद्र माहेश्वरी, दुर्गविजय सिंह शाक्य को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निशुल्क पंजीकरण जारी है और अब तक लगभग 150 पंजीकरण हो चुके हैं आयोजन वाले दिन तक लगभग 250 पंजीकरण होने की उम्मीद है रजिस्ट्रेशन गूगल फॉर्म क्यू आर कोड के माध्यम से भी किया जा सकता है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE