भमोरा, बरेली। भीषण गर्मी के बाद शुरू हुई तेज बारिश के कारण क्षेत्र के गांवों में किसानों की धान की पोध ,शिवाला आदि फसलों का भारी मात्रा में नुक़सान हुआ है तेज़ बारिश के चलते खेत भी तालाब बन गये है। थाना क्षेत्र के गांव कुडढा निवासी नबाव अली ने बताया कि करीब पन्द्रह दिन पहले दो बीघा खेत में धान रोपाई करने के लिए पंचास किलो धान की पोध खेत में बोई थी जोकि तेज बारिश शुरु होने से से सारी धान की पोध खराव हो गई नबाव अली ने कहा खेत में बोई गई धान की रोपाई करने के लिए पोध की कीमत बीस हजार रुपए बताते नुक़सान की बात कही। वहीं कुडढा निवासी रामकुमार गुप्ता उर्फ टम्मू ने बताया कि भीकमपुर मार्ग के समीप अपने तीन बीघा खेत करीब तीन माह पूर्व शिवाला की गड़ाई कराई थी जोकि तेज बारिश शुरु होने के कारण सारी शिवाला की फसल सड कर खराब हो गई । तेज बारिश के कारण सड कर खराब हुई शिवाला की फसल की कीमत करीब 18 हजार रुपए बताते नुक़सान की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश के कारण धान की रोपाई करने में परेशानी हो रही है क्योंकि बारिश की गति तेज होने से खेत तालाब बन चुके हैं।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी