झूलेलाल चालीसा के मौके पर हुआ डांडिया

बरेली। झूलेलाल मंदिर सिन्धु नगर में श्री झूलेलाल चालीसा का इक्कीसवां दिन का आयोजन रात्रि में शुरू हुआ। जिसे महिलाओं व पुरुषों ने बड़े हर्षोल्लास से पारम्परिक डांडिया डांस,भजन व सिंधी गीत गाकर व पारम्परिक डांडिया डांस करके मनाया। देर रात श्री झूलेलाल जी की आरती व पल्लव से समापन हुआ। इससे पूर्व लता देवनानी के नेतृत्व में बच्चों ने सिंधी भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए प्रस्तुति में प्लास्टिक एक अभिषाप है के बारे में बताया उसके पश्चात सबको कोहर, तहरी, नमकीन पैकेट व खाद्य सामग्री आदि का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित खेमचंद गुरनानी, हरीश खान चंदानी, सुरेश हरवानी, देवी दास कवलनी, किशोर वतवानी, धनश्याम गुरनानी, धर्मेश मूरजानी, रेखा वतवानी, उर्वी वतवानी, पलक देवनानी, राधा केसवानी, काजल देवनानी, आंचल संतवानी, ऊषा टिक्यानी, कान्ता खान चंदानी आदि उपस्थित रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE