चार दिन बाद मिला गंगा में डूबे युवक का शव, परिजन बेहाल

भमोरा, बरेली। चार दिन पूर्व भैंस चराने के लिए गंगा नदी पार करने के लिए भैंस की पूंछ पकडऩे बाला युवक गहरे पानी मे जाने से डूब गया था सूचना पर दौडे ग्रामीणों ने सरकारी गोताखोरों के साथ को गंगा में वोट दौडा कर बेलाडांडी से सादुल्लागंज तक तलाश किया किंतु उसका पता नहीं चला गंगा में डूबे बिधवा के इकलौते बेटे की तलाश में लगे ग्रामीणों को उसी जगह पर मिट्टी से दवा शव चौथे दिन मिला जिसे उन लोगों ने दोपहर तीन बजे पानी से बाहर निकाल लिया बेटे का शव देख बिधवा मां का बुरा हाल हुआ ।

कोहनी प्रताप पुर के बालक राम गुर्जर की मौत के बाद उनकी बिधवा देव वती अपने इकलौते बेटे रिंकू के साथ अपना जीवन गुजार रही थी । रिंकू शुक्रवार को रोजाना की तरह अपनी भैंस चराने के लिए गया गांव के अन्य लोगों को गंगा पार पशु चराते देख रिंकू भी भैंस लेकर उस पार जाने के लिए भैंस की पूंछ पकडे गंगा पार करने भैंस के साथ गंगा में घुसा गहरे पानी में जाकर भैंस ने गोता खाया उसी समय रिंकू के हाथ से पूंछ छूट गई जिससे वह गहरे पानी में जाने से डूब गया उसे डूबने की खबर उसके साथ बालों ने दौड कर गांव में दी दौडे गांव बालों ने उसे तलाश किया पुलिस को सूचना दी जिस पर सरकारी गोताखोर पहुंचे गोताखोरों ने गांव बालों के साथ वोट डालकर बेलाडांडी और सादुल्लागंज तक पानी में तलाश किया लेकिन उन्हें युवक का कोई पता नहीं चला।

प्रधान दन्ने सिंह ने बताया कि बिधवा के इकलौते 21 बर्षीय बेटे रिंकू के शव की तलाश में ग्रामीण लगातार गंगा में तलाश करते रहे। प्रधान ने बताया कि शनिवार को उनके साथ रजिस्टर सिंह , बीरेन्द्र सिंह , नरवीर सिंह , युवक के चाचा सतीश सिंह ,उसके मौसा जुगेन्द्र सिंह उस जगह पर तलाश करने पानी में घुसे जहां पर वह डूबा था । तलाश करते दोपहर करीब तीन बजे गहरे पानी में मिट्टी से दवा हुआ शव मिला जिसे उन लोगों ने बाहर निकल लिया देखा तो वह रिंकू का शव था उसके पहने कपडे चार दिन में सडगल कर पानी में बह गए उसका नग्नावस्था मे शव मिला जिसे टयूब के सहारे इस पार लाया गया । इकलौते बेटे का चार दिन बाद शव मिलने पर उसकी बिधवा मां का बुरा हाल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने भेजा।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE