पेड़ से लटका मिला नवविवाहिता का शव

बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरडरिया गांव स्थित एक फुलवारी में नवविवाहिता का शव शीशम के पेड़ से लटका मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मृतका के माता-पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
सहतावार थाना क्षेत्र अन्तर्गत अतरडरिया निवासी सपना चौहान (21) पत्नी अमित चौहान का शव गांव के ही परशुराम, हरिशंकर आदि की फुलवारी में गुरूवार की सुबह लटकता देखा गया। इसकी सूचना गांव के चौकीदार ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सहतवार विकास चन्द पाण्डेय ने मय फोर्स पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
बताया जा रहा है कि सपना और अमित के बीच प्रेम प्रपंच चलने के बाद 18 जून को क्षेत्र के प्रसिद्ध पचरूखा देवी मन्दिर में शादी हुई थी, जहां दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे।बकायदा स्टाम्प पर लिखकर शादी हुई थी। शादी के बाद सपना अमित के घर चली आयी। इस बीच अमित के पिता प्रेम चन्द चौहान ने एक जुलाई को सहतवार थाने में बहू सपना के गायब होने की सूचना दिया कि 30 जून को मेरी बहू सपना घर से गायब हो गयी है। पुलिस गुमशुदगी पंजीकृत कर सपना को ढूंढ़ने के प्रयास में जुट गयी। गुरुवार को गुमशुदा नवविवाहिता का शव गाँव के बाहर स्थित बगीचे में दुपट्टे से शीशम के पेड़ पर लटके होने शव की सूचना पर पुलिस, फारेन्सिक टीम, मजिस्ट्रेट बांसडीह, सीओ बाँसडीह और उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतका के मां-बाप व घर के लोगों द्वारा बताया गया कि यह मेरी लड़की सपना चौहान है, जो अपने ससुराल से 30 जून से गायब थी।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE