बरेली,यूपी। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गली नंबर 10 के तालाब में मिली एक युवक की बॉडी । सूत्रों के अनुसार युवक 14 तारीख से लापता था। युवक का नाम सुमित बताया जा रहा है। जो कि रेलवे जंक्शन पर वेंडर का काम करता था। जिस स्थान पर बॉडी मिली है, उसके पास खाली प्लाट है। वहां पर शराब के काफी मात्रा में शराब देसी क्वार्टर के पाउच के रेफर नमकीन के पैकेट गिलास पड़े हुए हैं। दिखाई दे रहे हैं महिला जानवरों के लिए घास काटने आई थी महिला उसी ने बॉडी को देखा और मोहल्ले वालों को बताया मौके पर पहुंची थाना सुभाष नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 325