मुकदमा वापस न लेने पर किया जानलेवा हमला

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव औंध निवासी 34 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र अतरपाल को काम पर जाते समय रास्ते में घेर कर हमला कर दिया घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। घायल अतरपाल ने बताया गांव के रहने वाले सचिन , गुड्डू, श्यामू और अतुल इन लोगों पर लड़ाई का पुराना मुकदमा चल रहा है। यह लोग मुकदमा वापस करने का दबाव बना रहे हैं। हमने मुकदमा वापस नहीं लिया। इस बात से और भी ज्यादा गुस्सा होकर रंजिश मानते हुए मंगलवार की सुबह को सुनील कुमार वाडीलाल कंपनी में काम करने के लिए मोटरसाइकिल से घर से जा रहा था। रास्ते में सचिन ,गुड्डू, श्यामू और अतुल ने घेर लिया और बांका और डंडों से हमला कर दिया। सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को फतेहगंज पश्चिमी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहाँ से डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। सुनील का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE