बुलैरो खाई में गिरी,मनौना धाम खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे बाल बाल बचे श्रद्धालु

Newsupdateup :- मनौना धाम जा रही बुलैरो खाई में गिरी, बाल बाल बचे श्रद्धालु
भमोरा आंवला रोड पर कुड़ढा नाला पुल से पहले रविवार देर शाम श्रद्धालुओं से भरी एक बुलैरो कार खाई जाकर पुआल के ढेर में टकरा कर रूक गई। खाई में बुलैरो केआंवला रोड पर कुड़ढा नाला पुल से पहले रविवार देर शाम श्रद्धालुओं से भरी एक कार गड्ढे में पुआल के ढेर में टकरा कर रूक गई। ग्रामीणों ने सभी श्रद्धालु को सुरक्षित निकाल लिया।थाना निगोही शाहजहांपुर के पलिया निवासी बोलेरो चालक राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने गांव के जगत पाल, नेतराम, भारत अपनी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बोलेरो से पलिया से आया। मनौना धाम खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे। भमोरा से ढाई किलोमीटर दूर कुड़ढा बाजार से आगे नाला पुल के पहले सामने आए वाहन को बचाते समय बोलेरो सड़क से दक्षिण दिशा में गहरी खाई में चली गयी। राजेश कुमार ने कहा कि गनीमत रही कि गड्ढे में लगे पुआल के ढेर में जाकर बोलेरो टकरा कर रुक गई। घटना में बोलेरो क्षतिग्रस्त होने के अलावा किसी श्रद्धालु को खंरोच तक नहीं आई।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE