जुलूस में किसी को नहीं मिलेगी नई परम्परा की अनुमति, डीजीपी

यूपी में बारावफात और विश्वकर्मा पूजा को लेकर निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा है कि जुलूस में किसी को भी नई परंपरा डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जुलूस की वीडियोग्राफी जरूर कराई जाए
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के कप्तानों से कहाकि शोभा यात्रा व जुलूस निकलने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कर ली जाए। सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लिया जाए। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी कराई जाए। जुलूस व शोभा यात्रा में जुटने वाली भीड़ का पता कर के उसके हिसाब से पुलिस व्यवस्था की जाए। साथ ही जुलूस के आगे-पीछे राजपत्रित अफसरों की डयूटी जरूर लगाई जाए।

छोटी घटना को भी गम्भीरता से लें
डीजीपी ने कहा कि सभी थानेदारों व डिप्टी एसपी को नसीहत दी कि छोटी से छोटी घटना की सूचना को भी गंभीरता से लें। ऐसी घटनाओं पर भी पुलिस त्वरित कार्रवाई करें ताकि ये घटना बड़ा रूप न ले सकें। अपने क्षेत्र के बस व रेलवे स्टेशनों की चेकिंग कराई जाए। यह भी देखा जाए कि ट्रैफिक व्यवस्था न बाधित हो। सादे कपड़ों में भी पुलिस की डयूटी लगाई जाए। एलआईयू को भी सर्तक कर दिया जाए।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE