जिला प्रशासन की अनूठी पहल खुर्जा में कावंड़ियों को पहनाए हेलमेट

खुर्जा। महादेव को प्रसन्न करने के लिए पूरा क्षेत्र भोले की भक्ति में मगन हो रहा है। कावड़ों में गंगाजल भरकर भोले बाबा को खुश करने लिए हरिद्वार गंगा घाट से कावंड ले जाने भोले के भक्तों का सैलाब सड़कों पर उमड़ रहा है। शिवरात्रि से एक दिन पहले से ही डाक कावंड लेकर दोपहिया वाहनों की भीड़ भी बढ़ती चली जाती है, ऐसे में कावड़ियों की सुरक्षित यात्रा के लिए बुलंदशहर पुलिस तथा जिला प्रशासन की ओर से अनूठी पहल शुरू कर खुर्जा में दोपहिया वाहन चलाकर डाक कावंड से गंतव्य तक जाने वाले शिव भक्तों के लिए हेलमेट देने की पहल शुरू की गई है। एसपी देहात व अन्य अधिकारीयो के नेतृत्व में कावड़ियों को रोक कर सुरक्षित यात्रा की कामना के साथ निशुल्क हेलमेट दिए गए। बुलंदशहर एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि डाक कांवड़ लेकर जाने वाले भक्तों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ, हेलमेट देकर उनकी निर्बाध व सुरक्षित यात्रा की कामना की गई।

हेलमेट पाकर खुश हुए भोले पुलिस द्वारा दिये हेलमेट पाकर कावड़िये काफी खुश दिखे। वे पुलिस व प्रशासन की जमकर तारीफ करते देखे गए। हरिद्वार से डाक कावंड लेकर बाइक से अपने गांव जा रहे कावडियों ने बताया कि पुलिस की अनूठी पहल से सभी काफी अभिभूत हैं। इस प्रयोग से न केवल कांवड़ियों का सफर सुरक्षित होगा बल्कि पुलिस के प्रति लोगों का नज़रिया भी बदलेगा।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE