डीएम ने अस्पताल में किया फायर सेफ्टी का निरीक्षक, जन्म प्रमाण पत्र जल्द बनाने की दी हिदायत

Newsupdateup :- डीएम ने अस्पताल में किया फायर सेफ्टी का निरीक्षक, जन्म प्रमाण पत्र जल्द बनाने की दी हिदायत

मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का किया निरीक्षण।

जन्म प्रमाण पत्र को लेकर हुए डीएम गंभीर, अक्टूबर नवंबर दिसंबर की जन्म प्रमाण पत्र का मांगा ब्यौरा

बरेली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया अपने निरीक्षण में जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर फायर सेफ्टी को लेकर आग बुझाने वाले उपकरणों की वैधता तिथि और पाइपलाइन और पानी की उपयोगिता को लेकर महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर टी प्रसाद से जानकारी ली जिलाधिकारी ने बड़ी गंभीरता के साथ एक-एक आग बुझाने वाले उपकरणों का निरीक्षण किया और उसकी वैधता तिथि और कलर कोड को दिखा जो सही पाया गया उन्होंने अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में बचने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने निरीक्षण में मरीज को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में गहन पूछताछ की मरीज से उनका हाल पूछा कोई रुपया तो नहीं ले रहा है कोई परेशानी तो नहीं है आदि विषय पर दवा इत्यादि को लेकर भी पूछताछ की जिलाधिकारी एसएनसीयू का भी निरीक्षण किया और देखा कि वार्ड फूल मिला उन्होंने अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली डॉक्टर की उपस्थिति और कर्मचारियों की तैनाती को लेकर जिला अधिकारी ने गंभीरता से सवाल किया कि किसी को भी बिना अनुमति के छुट्टी ना दें और सभी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे सरकार का निर्देश है कि कोई भी मरीज दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे जिलाधिकारी ने पूछा कि ऐसा सुनने में आया की जन्म प्रमाण पत्र बनाने में बहुत देरी हो रही है उन्होंने कहा की जन्म प्रमाण पत्र बनाने में कोई कोताही ही नहीं बरती जाएगी जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने अक्टूबर नवंबर दिसंबर में जन्म हुए नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र को अपडेट करने और उसका ब्यौरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया अपने निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कुल मिलाकर सब कुछ ठीक-ठाक पाया अस्पताल को बुनियादी सुविधाओं से लैस करने का निर्देश दिया निरीक्षण के समय उनके साथ सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह भी उपस्थित थे।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE