वीजा लगवाने के नाम पर डाक्टर के बेटे से ठगी!!

कई लोगों को वीजा दिलाने के 
नाम पर ठग बना चुका है अपना शिकार

बरेली। विदेश में भेजने के नाम पर एक ठग ने डाक्टर के बेटे को अपना शिकार बना लिया। जब उसे इसका पता चला तो उसने आरोपी से अपने रुपये मांगे जिस पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीडि़त ने एसएसपी अनुराग आर्य को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस निय हेड पोस्ट आफिस निवासी स्वगीय डाक्टर इरफान मोहम्मद सिद्दीकी के बेटे शायान मोहम्मद सिद्दीक ने बताया उसने 14 अप्रैल 2023 को शारून अहमद अंसारी पुत्र सहजाद अहमन निवासी डी ब्लाक प्रीत विहार लक्ष्मी नगर दिल्ली को उसके साथ एमबीबीएस करने के संबंध में किर्गिजस्तान का वीजा लगवाने के लिए 1 लाख 28 हजार रुपये लिए थे। वीजा नहीं मिला और उसके साथ ठगी कर ली। जब उसको इसका पता चला तो उसने अपने रूपये वापस मांगे। पिछले डेढ़ साल से आरोपी उसका उत्पीडऩ कर रहा है वह स्पर्क एजुकेशन लिमिटेड के नास से दिल्ली में सेंटर चलाता है। और कई लोगों से ठगी कर चुका है। इस मामले में आज शायान मोहम्मद सिद्दीकी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE