सेवानिवृत्त हुए 16 रेल कर्मचारियों को दस्तावेज, गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए

बरेली। इज्जतनगर मंडल में सेवानिवृत्त हुए 16 रेल कर्मचारियों को मैत्री सामुदायिक केन्द्र इज्जतनगर के प्रेक्षागृह में मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है, अब आप इन जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुँके है। अब भरपूर समय मिलेगा, जिसके फलस्वरुप आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपना स्वास्थ्य पर भी पूरा समय दे पायेंगे। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आपलोगों के लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। विगत कुछ महीनों से सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस पहल के अन्तर्गत माह जुलाई में भी कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की गई।

सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में बिमला कुमारी, सहायक नर्सिंग ऑफिसर, इज्जतनगर; घूरी सिंह, केयरटेकर, कासगंज; मदन मोहन उपाध्याय, ट्रैकमेंटेर, पीलीभीत; डलबुरू राउलो, ट्रैकमेंटेनर, काशीपुर; नागेंद्र यादव, ट्रैकमेंटेनर, लालकुआं; पृथ्वीराज, ट्रैकमेंटेनर, लालकुआ; अरविंद कुमार, सी. सी. (बुकिंग), फर्रुखाबाद; राजेंद्र, एच.के.ए. वाणिज्य, इज्जतनगर, दिनेश सिंह रावत, वरिष्ठ टीसीएम, टेलीकॉम, काठगोदाम; इंस्पेक्टर, तक्नीशियन, पीलीभीत; धर्म सिंह, कार्यालय अधीक्षक, डीजल शेड; राजेंद्र कुमार यादव, वरिष्ठ तकनीशियन यांत्रिक, लोको शेड; मनोज कुमार भट्ट, वरिष्ठ तकनीशियन विद्युत, लोको शेड; लाल बाबू, कारपेंटर, सवारी एवं माल डिब्बा, रामनगर; किशन, हेल्पर, सवारी एवं माल डिब्बा, कासगंज; रतन पाल सिंह, तक्नीशियन, सवारी एवं माल डिब्बा, काठगोदाम आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अरुण कुमार सहित शाखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE