बरेली मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर ड्रग सप्लायर गिरफ्तार बरेली कैंट में ड्रग्स सप्लायर को अरेस्ट किया है कैंट पुलिस ने मिलेट्री इंटेलीजेंस के इनपुट पर यह अरेस्टिंग की है। आरोपी के पास से ड्रग्स की अलग अलग प्रकार की पुड़ियां बरामद की गई हैं। जहां पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने बताया कि मैं दूसरे जिलों से ड्रग्स लाता हूं। जिसके बरेली कैंट इलाके के अलावा स्कूल कॉलेजों में इसे सप्लाई करता था। इस पर कई गुना मुनाफा हाेता था।
मिलेट्री इंटेलिजेंस की लखनऊ की बरेली यूनिट को सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति कैंट और यहां के आसपास इलाके में ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। जहां इसकी सूचना कैंट थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मिलेट्री आईबी की सूचना पर सैय्यद फैज अली निवासी निकट मस्जिद मधु डुमनी थाना किला को अरेस्ट किया है,जिसके पास से अलग अलग पैकेट में ड्रग्स बरामद की गई है,आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरेली के कैंट इलाके के अलावा दूसरे स्थानों पर मैं ड्रग्स सप्लाई करता हूं। कुछ स्कूलों में भी ड्रग्स सप्लाई की बात आरोपी ने पूछताछ में बताई है। जिसने यह भी बताया कि यह ड्रग्स दूसरे जिलों के अलावा झारखंड व दूसरे राज्यों में भी करता सप्लाई
उत्तराखंड से जुड़ा है कनेक्शन
बेहद सुरक्षित माने जाने कैंट एरिया में ड्रग सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद खुफिया इकाइयां भी सक्रियों में उसके कनेक्शन उत्तराखंड से जुड़े होने के बाद भी सामने आई है, केंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है वह इसमें कहां से लाता था इसकी भी जांच की जा रही साक्षी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड में गिरफ्तार हो चुकी है कैंट का सिपाही
पिछले साल सितंबर में कैंट थाने के सिपाही रविंद्र कुमार को उत्तराखंड के लाल कुआं में SOG ने1 किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था उसके बाद बीडीएस छात्र शाही थाना क्षेत्र के गांव दुनका आनंदपुर निवासी मोरपाल और बरेली की आजाद नगर निवासी एमबीए छात्रा अर्जुन को भी शामिल थे उन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया था पूछताछ में पता चला कि तीनों बरेली से स्मैक खरीद कर उत्तराखंड में भेजते थे
ये भी पढ़े…