बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में ईदगाह जामा मस्जिद गौसिया मस्जिद कादरी मस्जिद हुसैनी मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में व थाना क्षेत्र के गांवो में ईद उल अजहा की नमाज सोमवार को हर्ष और उल्लास के साथ अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और कुर्बानी की परंपरा का निर्वहन किया जोकि बुधवार तक चलेगा।
ईदगाह के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी गई तो कुर्बानी का पर्व बकरीद की मुबारकबाद की सदा गूंज उठी। ईद उल अज़हा की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। इसके बाद लोगों ने कुर्बानी की रस्म अदा की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था जहां चाक चौबंद रही वहीं मस्जिदों में बकरीद की नमाज को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई थी।
इस्लामी कैलेंडर के अंतिम माह जिल्हिज्जा की 10 तारीख सोमवार से तीन दिवसीय कुर्बानी का पर्व बकरीद बुधवार तक मनाया जायेगा
इस दौरान अधिवक्ता इमरान अंसारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बकरीद के तीनों दिन कुर्बानी करने वाले सभी लोग दूसरों की धार्मिक भावना का विशेष ध्यान रखते हुए कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो खुले स्थान पर जानवरों की कुर्बानी न करें इसका विशेष ध्यान रखें।
सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय इंस्पेक्टर क्राइम पुस्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी राजेश रावत आदि दल वल के साथ मुस्तैद रहें।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी