दूसरे समुदाय से लड़ाई दंपती की पिटाई और धक्का देने से बुजुर्ग हरबंस लाल की मौत हो गई।

Newsupdateup :- दूसरे समुदाय का पड़ोसी पकाता था मांस…विवाद हुआ फिर धक्का मुक्की में गई बुजुर्ग की जानमॉडल टाउन चौकी क्षेत्र की नीलकंठ कॉलोनी में घर की चारदीवारी पर फाइबर शीट लगवाने के दौरान पड़ोसियों में विवाद हो गया। पड़ोसी दंपती की पिटाई और धक्का देने से बुजुर्ग हरबंस लाल की मौत हो गई।हेमंत ने बुधवार शाम थाना बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को सूचना दी कि पड़ोसी सगीर अहमद और उसकी पत्नी ने उनके पिता को पीटकर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचे तो हेमंत ने बताया कि उसके पड़ोसी मांस पकाते हैं, इसलिए उसके पिता 79 वर्षीय हरबंस लाल अपने घर की चारदीवारी में फाइबर शीट लगवा रहे थे। फाइबर शीट में नट बोल्ट लगाने का सगीर अहमद और उसकी पत्नी विरोध करने लगे। आरोप है कि दोनों ने हरबंस लाल से हाथापाई कर उनकी पिटाई कर दी और फिर उन्हें धक्का दिया, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई।

पिता को तत्काल अस्पताल लेकर गए पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सगीर का कहना है कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की। इंस्पेक्टर ने बताया कि डीवीआर से फुटेज की जांच की जाएगी। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE