बरेली। बरेली के सुभाषनगर में तीन दिन से बिजली संकट गहराया हुआ है। तो उमस भरी गर्मी में लोग खासे परेशान हैं। अब जब लोगों के सब्र का बाँध टूट गया तो उन्होंने देर रात डीएम आवास का घेराव कर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की। बता दें की 33 केवी लाइन में फाल्ट के चलते क्षेत्र में बिजली संकट बरकरार है। अधिकारी लगातार लोगों को जल्द सप्लाई सुचारू होने का आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन क्षेत्र फिर से अन्धकार में है। अधिकारियों के कोरे आश्वाशन पर लोगों के सब्र का बाँध अब टूटता दिख रहा है। लोगों ने पहले उपकेंद्र पर जाकर हंगामा किया। फिर सभी लोग एकत्रित होकर डीएम आवास पहुंच गए। डीएम आवास के बाहर लोगों के पहुंचने की सूचना पर पुलिस और बिजली अधिकारियों में भी खलबली मच गई। तो पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत करने की कोशिश की, लेकिन लोग बिजली अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। इस पर पुलिस अधिकारियों ने बिजली विभाग के एक्सईएन को मौके पर बुलाया। एक्सईएन ने आधी रात में ही स्थायी समाधान का आश्वासन दिया। लेकिन फिर भी बिजली संकट का कोई पुरसाहाल नहीं निकला। इतना ही नहीं बिजली संकट को लेकर प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने भी उपकेंद्र पर जाकर प्रभु का भजन किया और बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने की प्रभु से प्रार्थना की।
बता दें की मुख्य लाइन फाल्ट में आने से सुभाष नगर उपकेंद्र बीते दो दिन से ठप है। संबंधित क्षेत्र में करीब 90 हजार आबादी परेशान रही। लोगों को रात जागकर बितानी पड़ी। हरुनगला उपकेंद्र से संचालित पवन विहार, ग्रीन सिटी, फाइक इंक्लेव और सिविल लाइंस-3 उपकेंद्र से संचालित कटरा चांद खां, नवादा शेखान समेत आसपास के इलाकों में दिन में पांचवें दिन बिजली कटौती ने लोगों को परेशान किया। वहीं, किला क्षेत्र, सीबीगंज, दुर्गा नगर, कुतुबखाना, कालीबाड़ी क्षेत्र को लोगों को अघोषित बिजली कटौती से दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी