ई-रिक्शा चार्जिंग से हर रोज हो रही 3 लाख रुपये की बिजली चोरी

शहर में केवल 85 लोगों ने ही चार्जिंग 
के लिए ले रखा है कनेक्शन आरटीओ 
में पंजीकरण की संख्या 18 हजार और दौड़ रहे 30 हज़ार

बरेली,यूपी। बरेली शहर में बिजली का संकट थमने का नाम ही नहीं लेता। एक संकट ख़तम तो दूसरा शुरू। विद्युत विभाग जिला की बिजली की सस्मस्या को दूर करने में असमर्थ है। इन सब के बाबजूद शहर में हर रोज 3 लाख रुपये की बिजली चोरी की जा रही है। बिजली चोरी करने वाले और कोई नहीं ई-रिक्शा हैं। खास बात यह है कि इस बावत जिम्मेदार अधिकारी भी जानकारी रखते हैं। बावजूद इसको लेकर विभाग कार्रवाई करने से कतराता है। शहर से लेकर देहात तक में 30 हजार से अधिक ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जबकि आरटीओ में पंजीकरण की यह संख्या 18 हजार के करीब है। वहीं शेष बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे हैं। बिजली निगम रिकार्ड अनुसार शहर में 85 चार्जिंग प्वाइंट सचालित हो रहे हैं। इन्हें एलएमवी-11 श्रेणी में कनेक्शन दिया गया है। प्रति यूनिट सात रुपये 30 पैसे से सात रुपये 70 पैसे की दर से बिल वसूला जाता है। ज्यादातार ई-रिक्शा चालक रिक्शा को अपने-अपने घरों पर ही चार्ज कर रहे हैं। जिसे विद्युत विभाग को रोजाना तीन लाख रुपये से अधिक की चपत लग रही है।

शहर में काफी संख्या में ऐसे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चल रहे हैं जो एलएमवी वन यानि घरेलू बिजली से चलाएं जा रहे हैं। ऐसे में ई-रिक्शा स्टैंड के संचालक चालकों से रोजाना 100 प्रतिदिन का किराया वसूल करते हैं। जिसमें वह ई-रिक्शा फुल चार्ज करके देते हैं।

यह है पूरा खेल
बड़ी संख्या में लोग ई-रिक्शा खरीद कर चला रहे हैं या फिर लोगों से चलवा रहे हैं। इस दौरान चालक और ई-रिक्शा मालिक डोमेस्टिक यानि घरेलू कनेक्शन से ही ई-रिक्शा चार्ज कर रहे है। जबकि ई-रिक्शा चार्ज करने के लिए नियमानुसार उन्हें कामर्शियल यानि एलएमवी-दो का कनेक्शन लेना लेकर ई-रिक्शा चार्ज करना चाहिए, यही पूरा खेल है, जिससे बिजली विभाग को रोजाना लाखों रुपये की चपत लग रही है। क्योंकि कामर्शियल मीटर पर प्रति माह चार्ज और यूनिट महंगी है। जबकि घर के लिए बिजली कामर्शियल के हिसाब से सस्ती है।

काफी संख्या में लोग ई-रिक्शा चला रहे हैं, लेकिन उन्होंने कामर्शियल कनेक्शन नहीं किया है। वह डोमेस्टिक बिजली से ही ई-रिक्शा चार्ज कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है। पकड़े जाने पर ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाएगी। अम्बा प्रसाद वशिष्ठ, अधीक्षण अभियंता नगरीय

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE