रिटायर्ड हो रहे हैं कर्मचारी, बैंक में नहीं हो रही है नई पोस्टिंग

बरेली l संपूर्ण भारत में सभी क्षेत्रों में जहां वर्क लाइफ बैलेंस उत्तर करने का प्रयास किया जा रहा है और कर्मचारियों में कार्य कुशलता से कार्य करने और तनाव मुक्त वातावरण के सर्जन के लिए कार्य स्थल पर स्वस्थ वातावरण का सृजन हो इस इस पर कार्य चल रहा है वहीं दूसरी ओर क्षेत्रफल कार्मिकों की संख्या और व्यवसाय का के आधार पर भारत की सबसे बड़ी ग्रामीण बैंक बडौदा अप बैंक विगत 3 वर्षों से कोई भरती नहीं हो रही है और कार्मिक अनेकानेक व्याधियों से ग्रसित हो रहे हैं जो की बैंक प्रबंधक की नीतियों प्रश्न चिन्ह लगता है।

बैंक इंग उद्योग में अधिकारियों के सबसे बड़े और एकमात्र संगठन आयोग से संबंध ग्रामीण बैंक के में कार्य कर रहे संगठनों में दूसरा सबसे बड़ा संगठन की बडौदा बैंक में इकाई बड़ौदा आफ बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन महासचिव और बैंक के लोकप्रिय नेता संतोष तिवारी ने कड़े शब्दों में कहा है जैसे बैंक और राष्ट्रहित हमारे लिए सर्वोपरि है वैसे ही कार्मिकों की दुख पीड़ा उत्पीड़न और कार्मिकों की कमी के कारण कार्य के अत्यंत भोज के कारण व्याधि ग्रस्त होने की पीड़ा को हम अनदेखा नहीं कर सकते यदि इस माह नई भर्ती और पड़ा पड़ोंटी के संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो हमें विवश होकर आंदोलन का निर्णय लेना पड़ेगा जिसके लिए केवल बैंक प्रबंधन उत्तरदाई योग जबकि भारत की 43 ग्रामीण बैंकों में से 40 ग्रामीण बैंकों ने नई भर्तियां की संख्या आईबीपीएस को देती है जबकि बैंक आफ बड़ौदा प्रायोजित तीनों ग्रामीण बैंकों द्वारा नई भर्तियां की संख्या को नहीं भेजा है और विगत तीन वर्षों से नहीं नहीं भेजा जा रहा है जबकि प्रत्येक बैंक कर्मी रिटायर हो रहे हैं जो कर्मियों के साथ अन्याय है आई बोक बरेली के जोनल सचिव सुनील भटनागर ने सुनील भटनागर में कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा से समृद्ध तीनों ग्रामीण बैंक में पर्याप्त नई भर्तियां नहीं निकल गई या पदोन्नति का परिचय परिचय पत्र शीघ्र जारी नहीं हुआ तो हमें विवश होकर ग्रामीण बैंक का यह आंदोलन सभी बैंक में ले जाना होगा इस संबंध में संगठन के क्षेत्रीय सचिव केंद्रीय संगठन के मीडिया प्रभारी अनुज गौर से अपने हितों की रक्षा करने हेतु एकजुट होने वा एक मजबूत आंदोलन खड़ा करने का आवाहन किया फोन पर संगठन के अध्यक्ष विनय कुमार लाल श्रीवास्तव मा उप महासचिव बृजभूषण मिश्र संयोजक महेश रेवा ज्ञानेश्वर सिंह ने बैंक प्रबंधक की है धार्मिकता को अनुचित बताया l

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE