प्रबुद्धजन समिति ने राज्यपाल संतोष गंगवार का किया स्वागत

बरेली । प्रबुद्धजन समिति की ओर से महामहिम संतोष गंगवार के झारखंड राज्य के राज्यपाल नियुक्त होने के उपरान्त प्रथम बार बरेली आगमन पर एक स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम सैन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन, आईआईए, लघु उद्योग भारती, आईएमए एवं सैन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया गया। उद्योग जगत से जुडे प्रमुख उद्योगपतियों, चिकित्सकों, चार्टर एकाउन्टेन्टस्, समाजसेवी व व्यापारिक जगत से जुडे विभिन्न व्यक्तियों ने फूल मालाओं व बुके देकर महामहिम का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर रहे डा विमल भारद्वाज ने महामहिम संतोष गंगवार के द्वारा चिकित्सा जगत के विकास में किये गये सहयोग की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने महामहिम द्वारा अपने श्रम व टैक्सटाइल जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय रहने के कार्यकाल के दौरान औद्योगिक जगत के विकास के लिए किये गये प्रयासों की भरपूर सराहना की व शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ उद्योगपति धनश्याम खंडेलवाल ने उनके सांसद व केन्द्रीय पैट्रोलियम मंत्री रहने के समय में बरेली के व्यापार व उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष उन्मुक्त संभवशील ने महामहिम को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

मुख्य अतिथि महामहिम संतोष गंगवार ने सभी अतिथियों व आगुन्तको को धन्यवाद देते हुए कहा कि बरेली की जनता ने जो प्यार व सम्मान इतने सालों से दिया हैं उसके लिए वह हृदय से आभारी हैं एवं आगें भी वह इसी तरह समाज की सेवा करते रहेगें तथा आशा करते हैं कि इसी तरह सभी वर्गों का स्नेह व सहयोग मिलता रहेगा। विशिष्ठ अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा अरूण कुमार व विधायक डा राघवेन्द्र शर्मा ने भी महामहिम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन किशोर कटरू ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने की। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मंत्री डा अरुण कुमार एवं विधायक बिथरी चैनपुर डा राधवेन्द्र शर्मा जी रहें।

इस कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल सचिव, अल्पित अग्रवाल, आईआईए अध्यक्ष मयूर धीरवानी, सचिव रजत महरोत्रा, आईएमए अध्यक्ष डा राजीव गोयल, लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ सदस्य श्री एसके सिंह, आशुतोष शर्मा, चैम्बर ऑफ कामर्स सोसाइटी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, डा केशव कुमार अग्रवाल, डा अशोक अग्रवाल, अशोक गोयल, राजीव बुवना, रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रेम शंकर, डा सतेन्द्र सिंह, अनिल अग्रवाल, डा मनीष शर्मा, सुरेश सुन्दरानी, अजय अग्रवाल, विनोद ग्रोवर, पियूष अग्रवाल, नरेन्द्र गुप्ता, डा प्रमेन्द्र महेश्वरी, गुरू महरोत्रा, डा अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय आनन्द, हरदीप सिंह ओबेरॉय, मुकेश गुप्ता, डा विनोद पागरानी, विमल रेवाडी, संदीप अग्रवाल, डा सुदीप सरन, डा महेन्द्र सिंह बासु. डा ओपी भास्कर, प्रकाश लधानी, राजीव शिंघल, सीए राजेन विद्यार्थी, सलिल बंसल, डा आरके सिंह, राजेश कुमार अग्रवाल, तजेन्द्र सिंह आदि ने भाग लिया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE