बरेली, आवंला। इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वरेली की कोर कमेटी की बैठक एसएस होटल आवंला में कार्यक्रम अध्यक्ष संत प्रसाद शर्मा मुख्य अतिथि प्रदेश महा सचिव आईरा अवरार अहमद आईरा जिलाध्यक्ष वदायूं ठा वेदपाल सिंह कठेरिया वरिष्ट पत्रकार राजेन्द्र वर्मा की गरमियी उपस्थित मे कोर कमेटी की बैठक हुयी जिसमे प्रदेश महासचिव अवरार अहमद ने वरिष्ट पत्रकार सचिन सक्सैना को जिलाध्यक्ष आईरा बरेली मनोनीत किया। जिसका सभी पत्रकारो ने ध्वनि मत से स्वागत किया , इसके वाद बैठक मे सर्व सम्मति से संतप्रसाद शर्मा तथा राजेन्द वर्मा को संरक्षक बनाया गया। जिला प्रभारी राजेन्द्र कुमार वर्मा को मनोनीत किया गया , जिला बरिष्ट उपाध्यक्ष राजकमल चौहान जिला उपाध्यक्ष अनूप रायजादा प्रवीण शर्मा जिला कोषाध्यक्ष नगेन्द्र सक्सैना जिला मीडिया प्रभारी विशाल सक्सैना जिला सलाहकार प्रदीप सक्सैना जिलामहामंत्री एस पी चौधरी को मनोनीत किया गया , तथा शयमा खान को महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष तथा रेखा देवी को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। तहसील आवला से अनुपम शंखधार मीरगंज से राजेश शर्मा बहेडी से हेमन्त कुमार तथा फरीदपुर से भुवनेश कुमार को तहसील अध्यक्ष आईरा नियुक्त किया गया। तहसील अध्यक्ष आईरा आवला अनुपम शंखधार की सहमति से अर्जुन दिवाकर को नगर अध्यक्ष रामू कठेरिया सुधीर राहूल श्री वास्तव को तहसील उपाध्यक्ष ओमवीर पाल अमर शर्मा को तहसील सचिव तथा यथार्थ शर्मा को तहसील महामंत्री मनोनीत किया गया । सभी मनोनीत आईरा पदाधिकारियो को मुख्य अतिथियो द्वारा वैच लगाकर माला पहनाकर सम्मानित कर स्वागत किया। मुख्यअतिथि अवरार अहमद ने कहा कि आईरा देश के 22 राज्यो मे पत्रकारो के हित के लिए संगठन काम कर रहा है पत्रकारो पर जहा भी परेशनी आती है संगठन हमारा तन मन धन से मदद करता है वरेली आईरा संगठन मनोनीत होने पर संगठन को कार्य करने के लिए और मजबूती मिलेगी । वरिष्ट पत्रकार राजेन्द्रवर्मा ने कहा कि पत्रकारो के मान सम्मान के लिए खुद लडना होगा होगा गिरती पत्रकारिता लोकप्रियता को बचाना होगा जिसके लिए आईरा संगठन के साथ काम करना होगा हमे अपने अधिकार के लिए कलम की ताकत का एहसास दिखाना होगा , हम कलम के सिपाही है इसकी गरिमा बनाये रखना होगा । जिलाध्यक्ष आईरा बदायू ठा वेदपाल सिंह ने कहा कि आईरा वो संगठन है जो पत्रकारो के लिए जमीन पर काम करता है पत्रकारो के मान सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा 24 घंटे तैयार है लगातार पत्रकारो की जायज मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर सरकार तक पहुचने का काम कर रहा है आईरा संगठन पत्रकारो की आवाज है। कार्यक्रम का संचालन मनोनीत वरिष्ट उपाध्यक्ष आईरा वरेली राजकमल चौहान ने किया। मनोनीत जिलाध्यक्ष सचिन सक्सैना ने सभी अतिथि का स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त किया तथा मनोनीत पदाधिकारियो से संगठन के लिए संगठित रहकर ईमानदारी से कार्य करने के लिए आहवान किया।
– टीम न्यूज़ अपडेट यूपी