आंखों देखी : पांच लाख खर्च के बाद भी पेयजल का टोटा

बलिया। आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा ने आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर नगर क्षेत्र के विभिन्न तालाबों पर फूलों से सजावट व लाइटिंग इत्यादि पर इस साल लगभग 5 लाख रुपए खर्च किए गए। बावजूद इसके नगर के प्रमुख छठ घाट श्रीनाथ बाबा सरोवर पर छठ व्रतियों के साथ आये परिजन एवं बच्चें पीने वाले पानी की तलाश में यहां वहां भटकते रहे। इसी प्रकार श्रीनाथ सरोवर की सीढ़ीओं को इस साल बगैर रंग रोगन के छोड़ देना बेहद खलता रहा।
ऐसे में तमाम नेताओं और तथा कथित समाजसेवियों पर भी प्रश्न चिन्ह है, जो अपना चेहरा चमकाने के लिए हजारों रुपए का प्रचार होर्डिंग, कटआउट तो लगवा सकते हैं, लेकिन जनता की मूलभूत सुविधाओं की तरफ उनका ध्यान नहीं जाता। इस मुद्दे पर ईओ नगरपालिका रसड़ा धर्मराज से बातचीत कर ध्यान आकृष्ट कराया गया तो उन्होंने बताया कि लगभग पांच लाख रुपए से उपर का खर्चा हुआ है। जिसमें आदर्श नगरपालिका क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी घाटों पर बिजली, टेंट आदि की व्यवस्था हुई थी। वहीं श्रीनाथ सरोवर पर दो कुंटल गेंदा का फूल लगाया गया था। गाधीपार्क पोखरें पर लाइटिंग लगाएं गया, रोडवेज बस स्टैंड के पिछे लाइट टेंट लगाए गए। किरोधर के पोखरा व दुल्हनियां का पोखरें पर लाइटिंग लगाया गया था।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE