फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक सहित तस्कर को पकड़ा, भेजा जेल

बरेली ।फतेहगंज पश्चिमी में स्मैक तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में पुलिस द्वारा अभियुक्त को 100 ग्राम अवैध स्मैक सहित पकड़ा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है एसएसपी द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के सिलसिले में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हाईवे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी व उनकी टीम द्वारा शुक्रवार को चेकिंग के दौरान रहपुरा अण्डरपास से एक अभियुक्त मुनासिब खाँ पुत्र अनीस खां निवासी ग्राम मोहम्मदगंज मुस्तकील थाना मीरगंज जनपद बरेली को 100 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपये है इसके साथ गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा पुलिस पूछताछ में अभियुक्त से यह जानकारी हुई कि वह इस स्मैक को मिलक जनपद रामपुर से खरीद कर लाता है जिसको चोरी छिपे घूम फिरकर फतेहगंज पश्चिमी में महंगे दामों में बेचता है। आज भी स्मैक बेचने जा रहा था कि पकड़ा गया। मिलक रामपुर में कहाँ से खरीदकर लाता है इस सिलसिले में जानकारी की जा रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी कांस्टेबल मोहम्मद इरशाद सरवर कांस्टेबल कपिल चौधरी शामिल रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE