बरेली पर भी छाया भेड़ियों का खौफ !! हमले में तीन लोग घायल

बरेली,यूपी। उत्तरप्रदेश के जिला बरेली में भी बहराइच, रामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर आदि जिलों के बाद अब भेड़ियों की दस्तक हो चकी है। यहाँ पर भी भेड़ियों के हमलों से तीन लोग घायल हो गए हैं। बरेली के बहेड़ी स्थित मंसूरगंज गांव में नदी के पास भेड़ियों के हमले हुए हैं। सभी गाँव वालों ने तीन भेड़ियों को देखे जाने का दाबा किया है जिससे सभी दहशत में है। वन विभाग की टीम मामले की जाँच कर रही है। सर्च अभियान जारी है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को गांव गुड़वारा और मंसूरगंज के बीच बह रही दौरा नदी के पास खेत में भिंडी तोड़ रहीं मुन्नी देवी पर भेड़िये ने हमला कर पैर में काट लिया. बचाने दौड़े पति नेम चंद को भी भेड़िये ने जख्मी कर दिया. किसी तरह से लोगों ने बीच बचाव किया तो भेड़िये भागे. अस्पताल जाकर दंपती ने इलाज कराया और वन विभाग को मामले की सूचना दी. फिलहाल, वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

गांव वालों का कहना है कि सोमवार शाम को भी नदी के पास भेड़िया दिखा था. यहां खेत में घास काट रही गांव गुड़वारा की मीना को भेड़िये ने काट लिया था. एक भेड़िये के बस्ती के पास पहुंच जाने पर गांव के युवक ने उसे फावड़े से वार कर भगा दिया था. इस घटना के बाद लोगों ने मंगलवार सुबह भी नदी के किनारे भेड़िया देखा. भेड़ियों की आहट से ग्रामीण खौफ में जीने को मजबूर में हैं. उन्हें अपनी जान की चिंता हो रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसने (भेड़िये) पीछे से हमला किया था, उस वक्त मैं खेत में थी. पीछे से पंजा मारा था. जब वह आगे आया तो उसे देखकर मैं डर गई और नीचे गिर गई. कुत्ता नहीं था भेड़िया ही था. मैंने मदद के लिए पुकार लगाई तो मेरा लड़का आया.

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE