बरेली। मोदी सरकार का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सिंह ने आज पेश किया। इस बजट के प्रसारण को बरेली के एक निजी होटल में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े तमाम उद्योगपतियों एवं व्यापारियों ने लाइव देखा उसके बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की । इस बीच इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि बजट कुल मिलाकर अच्छा है, बजट में किसी तरह के नए कोई नए टैक्स का प्रावधान नहीं लाया गया है
साथ ही मुद्रा लोन लेने की रकम को 20 लाख रुपए करने के साथ युवाओं को रोजगार के लिए विदेश प्रावधान किए है। कुछ उद्योगपतियों ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में सबके लिए कुछ ना कुछ है। इस बजट से देश में व्यापार करने के और अवसर पैदा होंगे। मयूर धीरवानी, रजत मेहरोत्रा, विमल रेवाड़ी , दिनेश गोयल, सलिल वंशल इस सभा में रहे शामिल।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी