हरिद्वार के इडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

हरिद्वार में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 
काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम, 
दमकल विभाग की 10-12 गाड़ियां मौके पर पहुंची

हरिद्वार,यूके। हरिद्वार में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। हरिद्वार में केमिकल फैक्ट्री जो की इडस्ट्रियल एरिया में स्थित है, अचानक ही उसमे भीषण आग लग जाने के कारण हड़कंप मचा गया। कुछ पलों में ही आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। दमकल विभाग को स्थानीय लोगों ने सूचना कर बुलाया। सूचना पर घटनस्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम अभी आग बुझा रही है। फिलहाल अभी तक आग के लगने का कारण नहीं पता लगा है।

 


भीषण आग ने लिया विकरण रूप
केमिकल फैक्ट्री में आग का विकराल रूप दिखा आग इतनी भयंकर लगी है कि लपटें और धुआं काफी दूर से ही दिखाई पड़ रहा है। जानकारी देते हुए हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के फोर्स स्पेशलिस्ट केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद दमकल की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हमारा फोकस आग बुझाने पर है, उन्होंने कहा कि जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा। कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि आग आसपास और ना फैले। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हरिद्वार के जिला अस्पताल भिजवाया गया है, लेकिन कोई भी जनहानि की सूचना नहीं है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE