News update Uk :- उत्तराखंड के राजीव गांधी हॉस्टल में लगी आग ,गैरसैंण नवोदय स्कूल के हॉस्टल में लगी आग, रात में गहरी नींद में सो रहे थे 40 छात्र
शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्टसर्किट सामने आया है। स्कूल की प्राचार्य आरती गुसाईं ने बताया कि छात्रावास के तीन कमरों में कक्षा छह से 12 तक के 40 छात्र थे। सभी सुरक्षित हैं। एसडीएम संतोष पांडे ने बताया कि छात्रों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण के छात्रों के होस्टल में गुरुवार तड़के करीब चार बजे आग भड़क गई। फाइबर से कमरे आग की चपेट में आ गए। स्टोर रूम से आग भड़कनी शुरू हुई। आनन-फानन में सभी चालीस छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
घटना से प्रशासन और शिक्षक विभाग में हड़कंप मच गया। अफसरों ने हॉस्टल का निरीक्षण किया। विद्यालय के छात्रावास में चार कमरे बने हैं। इसमें तीन का प्रयोग छात्रों के रहने और एक का उपयोग स्टोर रूम के तौर पर किया जाता है।
सुबह छात्र रोहित को आग लगने का आभास हुआ। उसने कमरे में सो रहे अपने साथियों और ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को सूचना दी। शिक्षकों को भी आग लगने की जानकारी दी गई। आग तेजी से फैलने लगी।
सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक छात्रों की कॉपी-किताबें सहित कपड़े, रजाई-गद्दे, स्टोर में रखा सारा सामन जलकर खाक हो गया।
शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्टसर्किट सामने आया है। स्कूल की प्राचार्य आरती गुसाईं ने बताया कि छात्रावास के तीन कमरों में कक्षा छह से 12 तक के 40 छात्र थे। सभी सुरक्षित हैं। एसडीएम संतोष पांडे ने बताया कि छात्रों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।