बरेली में निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में गिरा पांच साल का बच्चा ,मौके पर मौत परिवार मे मचा कोहराम

News update up Bareilly news:- बुझ गया घर का चिराग: बरेली में निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में गिरा पांच साल का बच्चा, डूबकर मौतबरेली के कैंट थाना क्षेत्र से दिल झकझोर देने वाला घटना सामने आई है। गांव मोहनपुर में निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंकर में पांच साल का बच्चा गिर गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई। कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गांव मोहनपुर में निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में गिरकर पांच साल के बच्चे आयुष कश्यप की मौत हो गई। काफी देर बाद परिजनों को घटना का पता चला। तब उसका शव निकाला जा सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन परिवार ने मना कर दिया। मासूम की मौत से उसकी मां रो-रोकर बेसुध हो गई। अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। थाना क्षेत्र के अहरोला गांव निवासी लालाराम कश्यप कई साल पहले गांव छोड़कर कैंट क्षेत्र के मोहनपुर में बस गए थे। यहां से वह शहर में ऑटो चलाने आते हैं। उनके परिवार में पत्नी कमला देवी और दो बच्चे थे। पांच साल का आयुष इकलौता बेटा था। सात माह की बेटी गुड़िया हैं। उनके घर के सामने नकटिया निवासी रंजीत सिंह अपना घर बनवा रहे हैं। रंजीत के घर में सीवर टैंक बनाया गया है, जिसमें पानी भरा हुआ है। शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे लालाराम का बेटा आयुष कश्यप घर के बाहर खेलते हुए रंजीत के घर में चला गया। काफी देर तक उसका पता नहीं लगा तो परिजनों ने घंटे भर बाद उसकी तलाश शुरू की। रंजीत के मकान में जाने पर वहां सीवर टैंक के पानी में आयुष की चप्पलें उतराती दिखीं।

रो-रोकर बेसुध हुई मां
इस पर परिजन टैंक में उतरे, जिसमें उसका शव मिला। बेटे की मौत से कमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वह मासूम के सीने से लगाकर बेसुध हो गई। यह देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। इसके बाद मासूम के शव को दफना दिया गया।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE