बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त की नवीन कार्यकारिणी का गठन 11 अगस्त को ब्रज लोक कालोनी स्थित सरस्वती विद्यामंदिर के सभागार में आयोजित होने वाली प्रांतीय बैठक में किया जाएगा। यह जानकारी साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने रविवार को दी वह राजेन्द्र नगर में आयोजित परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि इस बैठक में प्रांत भर से आए साहित्यकारों में से नवीन प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन कर उसे शपथ दिलाई जाएगी । प्रांतीय बैठक के आयोजन हेतु सर्वसम्मति से जनपदीय मन्त्री ब्रजेश कुमार शर्मा को संयोजक और जनपदीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता को सह संयोजक मनोनीत किया गया । बैठक की अध्यक्षता सुरेश बाबू मिश्रा और संचालन ब्रजेश कुमार शर्मा ने किया । बैठक में जनपदीय अध्यक्ष डाॅ एस पी मौर्य ,प्रांतीय उपाध्यक्ष कवि आनन्द गौतम, उमेश चन्द्र गुप्ता ,छोटे लाल गंगवार, सतीश कुमार पांडेय, पी वी मिश्रा ,ब्रजेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे ।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी