सड़क दुर्घटना में घायल चौथे आदमी की भी मौत! 2 की घटनास्थल और एक की…. पहले मौत हुई, सभी एक ही परिवार के

बरेली,यूपी। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चौथे व्यक्ति की भी मौत बीती रात को हो गयी। जबकि दो की मौत घटनास्थल पर और एक ही अगले दिन अस्पताल में हुई थी। यह परिवार रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के रोड़े गाँव में अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था।

बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के सनैया धनसिंह का रहने वाला 30 वर्षीय युवक सलीम पुत्र शमसुद्दीन अपनी पत्नी रफिया बेगम और 4 साल के बेटे अमान और सास फातिमा के साथ अपने साढू की लड़की की शादी में बीती 12 अक्टूबर को रामपुर जिले के थाना क्षेत्र मिलक के रोरे गांव मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंधौली फाटक के पास तेज रफ्तार कार ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सलीम की पत्नी रजिया और बेटा चार माह का अमान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में घायल हुई फातिमा की तीन दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी, वहीं बीती रात 20 अक्टूबर रविवार को सलीम की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाली कार की नंबर प्लेट घटना स्थल पर ही गिर गई थी, इसी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने सलीम के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE