ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार 22 सितंबर से करेंगे जेल भरो आंदोलन

बरेली,यूपी। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने जमाकर्ता निवेशकों की जमा राशि का 2 से 3 गुना भुगतान करने की मांग करते हुए। जिला अधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का लेकर ज्ञापन एसीएम प्रथम को दिया।
जिला सचिव पूरन लाल ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार ने देश के प्रत्येक ठगी पीड़ित जमा करता परिवारों का ठग कंपनीज एंड सोसाइटी में डूब चुकी रकम को दो से तीन गुना 180 दिन में वापस करने के लिए बड्स एक्ट 2019 अधिनियम को बनाया था जिसको लेकर जिला अधिकारी कार्यालय तहसील स्तरों पर फार्म जमा किए गए थे निवेशको ने फार्म जमा करने के बाद अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ है

180 दिन से ज्यादा हो गए। हम मांग करते है की भुगतान की गारंटी अधिकार कानून अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 के तहेत प्रत्येक पीड़ित जमा करता निवेशको के जमा राशि का 2से 3 गुना भुगतान किया जाए। निर्दोष एजेंट को सुरक्षा सम्मान रोजगार और पुनर्वास का अधिकार दिया जाए। भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक तक और बेईमानों को मृत्युदंड देकर भारतवर्ष को ठग मुक्त निर्माण राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित किया जाए अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 22 सितंबर से जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे ज्ञापन देने बालो में मनोज कुमार , हरीश कुमार शर्मा , पूरन लाल , राजेश कुमार श्रीवास्तव , वीर सक्सेना , पूरन लाल आदि मौजूद रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE