नौ सितम्बर से घर-घर खोज कर किया जायेगा टीबी के मरीजों का इलाज

क्षय रोगी को अच्छे पोषण के लिए 
निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत 
500 रुपए प्रतिमाह
2 हफ्ते से अधिक खांसी के 
साथ बलगम और बलगम में खून 
इत्यादि टीबी के लक्षण

बरेली,यूपी। उत्तरप्रदेश के जिला बरेली में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टी.बी के रोगियों के लिए घर-घर खोजे जाने के कार्यक्रम को लेकर सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान ए सी एफ 9 सितंबर से 20 सितंबर तक पूरे जनपद में चलाया जाएगा जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के अंतर्गत पूरे जनपद में जिसमें कारागार नारी निकेतन पोस्ट आश्रम मदरसे के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र आदि कुल जनसंख्या का 20% अर्थात 1088275 जनसंख्या को लक्ष्य मानते हुए अभियान चलाया जाएगा।

जिसके लिए 435 टीमें जिसमें 87 सुपरवाइजर है लगाए गए हैं तथा प्रत्येक टीम में तीन सदस्य होंगे जो प्रत्येक दिन में 50 घर विजित कर टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों का जांच हेतु बलगम मौके पर लेकर परीक्षण करेंगे टीबी की पुष्टि होने पर क्षय रोग का उपचार तुरंत प्रारंभ कर दिया जाएगा क्षय रोगी को अच्छे पोषण के लिए निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रुपए प्रतिमाह की दर से धनराशि पूर्ण इलाज होने तक दी जाएगी डी टी ओ डॉक्टर इंतजार हुसैन ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को 2 हफ्ते से अधिक खांसी आती हो खांसी के साथ बलगम आता हो बलगम में खून आता हूं बुखार का आना शाम के समय सीने में दर्द भूख कम लगना वजन घटना हो ऐसे लक्षण में रोगी को मानते हुए उसकी जांच निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र कराई जानी चाहिए और टी बी की पुष्टि होने पर उसका इलाज किया जाना जरूरी है टीवी कोई इलाज बीमारी नहीं है इसके लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर और अस्पतालों में यह दवा निशुल्क उपलब्ध है।

इस वक्त 14000 टी बी के रोगियों को चिन्हित किया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर इंतजार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर टी बी के रोगियों को खोजने का काम करते चली जा रही है राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए वर्ष 2025 तक टीवी को पूरे भारत से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है उन्होंने कहा कि टीबी कोई ला इलाज बीमारी नहीं है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE