केसीएमटी के एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा मरीजों को किया गया फल वितरण

बरेली । खंडेलवाल कॉलेज बरेली के एनएसएस स्वयसेवको एवं स्वयंसेविकाओ ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह, प्रवक्ता डॉ शिव स्वरूप एवं एनएसएस अधिकारी डॉ सविता सक्सेना के निर्देशन में बरेली में स्थित संभव अस्पताल में एकत्र होकर अस्पताल में भर्ती समस्त वार्डों के मरीजों को फल, जूस, बिस्किट एवं अन्य सामान का वितरण कर उनका हाल जाना और स्वच्छ आहार ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया। ताकि बीमारी व संक्रमण से बचा जा सके। इस अवसर पर संभव अस्पताल के डॉ बृजेश यादव ने समस्त स्वयंसेवियों को जीवन के मूल्य , आदर्शो व उद्देश्यों के विषय में बहुत ही सरल तरीके से समझाया। साथ ही उनके द्वारा सबको श्री रामचरितमानस भी भेंट करते हुए कहा गया कि श्री रामचरितमानस से हमें जीवन के विभिन्न मूल्यों और आदर्शों की शिक्षा मिलती है। हम सभी को प्रतिदिन इसका पाठ करके इसके सार को अपने जीवन में उतारना चाहिए। जिससे समस्त सृष्टि का कल्याण हो । उन्होंने कहा कि सेवा परमो धर्म को आत्मसात कर चरितार्थ करने वालों को ही भविष्य में एक अच्छे एवं पूर्ण मनुष्य की उपाधि मिलती है। केवल मानव जाति की ही नहीं बल्कि संसार में सभी जीव जंतुओं की सेवा आवश्यक है। सेवा के माध्यम व सभी प्राणियों के संरक्षण से ही विश्व में स्थिरता व संपूर्ण संसार की रक्षा संभव है । स्वयंसेवको अलंकृता, निकिता, मुस्कान ,किरन, मीनाक्षी, अनुष्का, अंशी , आलोक, शिवम, संदीप , कार्तिकेय व अक्षत ने इस बात का संकल्प लिया कि वे सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और श्री रामचरितमानस की सभी बातों को आत्मसात करेंगे। इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के चेयरमैन गिरधर गोपाल, प्रबंध निदेशक डॉ विनय खंडेलवाल ,प्राचार्य डॉ आर के सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता सक्सेना एवं समस्त प्रवक्ताओं ने सभी स्वयंसेवकों को शुभाशीष प्रदान किया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE