गदरपुर विधायक ने नशे के विरोध में लोगों को पदयात्रा कर किया जागरूक

यूएसनगर। गदरपुर तहसील के दिनेशपुर क्षेत्र में बढ़ते नशे के विरोध में क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने 5 किमी की पदयात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया। विधायक के पदयात्रा में महिला पुरुष बच्चे युवा एवं विभिन्न सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संगठन के लोगों ने समर्थन देते हुए उनकी पदयात्रा में सहभागिता की। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक व पूर्व काबीना मंत्री अरविंद पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों लोग चक्किमोड रामलीला परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते नशे को लेकर क्षेत्रीय जनता को जागरूक करने हेतु दिनेशपुर तक पैदल मार्च किया । इस दौरान लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बता कर लोगों को जागरूक किया । यात्रा रामलीला परिसर चक्किमोड से शुरू होकर पांच किमी का सफर तय कर नगर के पुलिन बाबू चौक पर समाप्त हुई । इस दौरान विधायक अरविंद पांडेय ने कहा कुछ सफेदपोश लोगों के संरक्षण में क्षेत्र में नशे का कारोबार फलफूल रहा है । जिसकी चपेट में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है । नशे से छुटकारा पाने को सभी को आगे आकर कार्य करना पड़ेगा। जिसकी शुरुआत प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर से ही करनी पड़ेगी। इस मौके पर तमाम स्कूली बच्चे भी शामिल रहे । मुख्य रूप से हिमांशु सरकार, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, गूलरभोज निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता दुबे, अनादी रंजन मंडल, तरुण दुबे, दीपक गोस्वामी, नारायण शाह, गोविंद मंडल, भोला शर्मा, राजेश नारंग, बादल ग्रोवर, संतोष गुप्ता,, योगेश पानू, नरेंद्र कोरंगा, हिम्मत सिंह कुंवर, रमेश कुमार, मनोज राय, विकास सरकार, सुकुमार सरकार,प्रोजीत मंडल, रोहित मंडल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
विधायक अरविंद पाण्डेय ने आन्दोलन का रास्ता अपनाने की मीडिया के सवाल पर उन्होनें बताया कि जिस तरह बहुत पहले देश में पोलियो की समस्या इसके विरोध में आम जनता खड़ी हुई कि पोलियों को देश से मिटाना है ऐसे ही दहेज हत्या, भूण हत्या हुई ये सब देश के ये अभिशाप तभी खत्म हुई जब लोग इसके खिलाफ खड़ी हुई, ऐसे ही ये नशा है जो देश के लिए बहुत बड़ी अभिशाप बन गया है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री हमेशा आवाज उठाते रहते है। तो आज ठीक उसी कड़ी में सरकार भी काम कर रही है जब तक इस अभिशाप को मिटाने के लिए आम जनता नही खड़ी होगी। तब तक नशे से मुक्ति नही मिलेगी। इसीलिए जनजागरूकता के लिए बच्चों को नशे से दूर करने के लिए एक ये मोटीवेशनल और जन चेतना, युवा चेतना युवाओं को जगाने के लिए एक साझा मंच था न कि किसी पार्टी का कार्यक्रम था।
विजयनगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरु पेज सिंह ने कहा कि किसी स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति के संरक्षण में यहां नशे का कारोबार चल रहा है। क्योंकि प्राय देखा जा रहा है इससे जुड़े जब भी किसी व्यक्ति को जब भी किसी व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है तब उसको स्थानीय संरक्षण प्राप्त हुआ। और उसके ही तब उसको स्थानीय संरक्षण प्राप्त हुआ है।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE