बरेली। लंबे समय से बंद पड़ी एक राइस मिल में घुसकर पानी की एक दर्जन से अधिक मोटर चोरी करने के बाद खरीदने वाले समेत चरों चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 11 मोटर भी बरामद किए।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कुरेसनगर निवासी मोहम्मद कमर पुत्र अब्दुल वाहिद और हरदुआ गांव के रहने वाले रामचंद्र उर्फ छोटा, दीपक और गुड्डू को पुलिस ने आज रिछोला पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए मोहम्मद कमर ने बताया कि वह कबाड़खाना मार्ग पर केजीएन इलेक्ट्रिक के नाम से दुकान चलाता है जिस पर वह पानी की मोटरों को बेचने और ठीक करने का काम करता है उसने रामचंद्र गुड्डू और दीपक से चोरी की गई 11 मोटर 1लाख में खरीदी थी वही बेचने वाले तीनों लोगों ने बताया कि वह बंद पड़े मकान,फैक्ट्री और स्कूल से पानी की मोटर चोरी करने के बाद उन्हें बेचते थे उन्होंने दयालपुर नवाबगंज निवासी रमन गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता की बंद पड़ी राइस मिल धोरेरा स्थित गार्गी फूड्स प्रोडक्ट्स से 14 मोटर चोरी की थी जिनमें से 11 मोटरे उन्होंने मोहम्मद कमर को बेच दी पुलिस ने 11 मोटर बरामद करते हुए गिरफ्तार किए गए मोटर बेचने और खरीदने वाले सभी चार लोगों को जेल भेजा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी