बिना नीलामी के सरकारी सामान बिका, अधिकारी बेखबर

बदायूँ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना कंडम अथवा बिना नीलामी के हजारों का सामान कबाड़ी के हाथों बेच दिया गया। जिसमे प्रभारी पंकज शर्मा द्वारा मौके पर जाकर देखा तो उन्होंने मौके पर ही बताया की ये अस्पताल का ही सामान है। पर उसे बेचा किसने है और किस आधार पर बेचा गया है। केंद्र प्रभारी अपना पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे हैं। आखिर ऐसा घोटाला किस लिए किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खलबली मची हुई है। कबाड़ी ने सामान को भी ढिकाने लगा दिया है।
विना नीलामी के वेचा गया लाखों का सामान का कौन देगा जवाव । जव अस्पताल के कर्मचारी मचाये लूट । कवाड़िए को वेचा गया सामान डॉक्टर व पुलिस ने वरामद भी कर लिया फिर कवाडिए को वापस दे दिया गया आखिर वेचा गया सामान का रुपया कहाँ गया या किस मद में जमा किया जायेगा। सीएमओ के संज्ञान में भी है तो क्या वेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी या यूँ ही सॉठ गाँठ कर मामले को दवा दिया जायेगा। जब सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्रा से बात की गई तो फोन उनके एसीएमओ ने उठाया उन्होंने कहा कि बिना नीलामी के कोई भी सरकारी संपत्ति नहीं बेची जा सकती है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE