उत्तर प्रदेश जिला बरेली राज्यपाल सन्तोष गंगवार ने लिया बरेली में सन्त श्री सुधांशु महाराज से आशीर्वादआदिवासी पब्लिक स्कूल रुक्का-खूंटी को सुदृढ़ बनाने पर हुआ विचार विमर्श झारखण्ड राज्य के महामहिम राज्यपाल सन्तोष गंगवार ने किया पूज्य गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज के एक दिवसीय बरेली प्रवास पर भेंट। भेंट-मुलाकात के दौरान पूज्यश्री ने राज्यपाल को बताया कि झारखण्ड में संचालित आदिवासी पब्लिक स्कूल रुक्का-खूंटी को सुदृढ़ बनाकर वहां पर अध्यनरत बच्चों को देश के मुख्य धारा में लाने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना एवं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्र मोहन भी मौजूद रहे।
भेंट मुलाकात के दौरान विश्व जागृति मिशन के केन्द्रीय अधिकारी राजकुमार अरोड़ा, मनोज शास्त्री एवं बरेली मण्डल के प्रधान देवेन्द्र खण्डेलवाल तथा महामंत्री पवन अरोड़ा, संदीप मेहरा, संजय गर्ग, राज कुमार चोपड़ा , महेंद्र गंगवार, नूतन मिश्रा, आर बी सिंह, नरेंद्र नाथ खुराना, वेद अरोड़ा, शुभम सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़े..