बरेली। तहसील मीरगंज के ग्राम धनेटा में डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान ग्राम रोजगार सेवक विनोद कुमार से दबंग व्यक्तियों द्वारा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की इसके विरोध में उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ने इसका विरोध किया जिला अध्यक्ष गंगादिन कश्यप के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
जिला अध्यक्ष गंगादीन कश्यप ने बताया कि विनोद कुमार पुत्र रामभरोसे लाल निवासी ग्राम चनेरा थाना फतेहगंज पश्चिमी तहसील मीरगंज का निवासी है तथा इसी ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। सरकार द्वारा कराई जा रही डिजिटल क्रॉप मे विनोद कुमार सर्वे करते समय 23 सितंबर को सुबह 9 बजे विनोद कुमार धनेटा गांव में गाटा संख्या 1041 का सर्वे कर रहा था। इस गाटा संख्या मे विवपक्षी देशपाल चौधरी पुत्र गोपीचन्द का मकान है सर्वे के तहत मकान का फोटो खींच रहा था तभी देशपाल चौधरी, व अंकित पुत्र ऋशिपाल आये और रोजगार सेवक विनोद कुमार को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए
गाली देते हुए मोबाइल भी छीन लिया। विनोद कुमार ने मौके से भागकर जान बचाई। थाने में तहरीर दी है। कोई कार्रवाई नहीं हुई । पीड़ित की जान को खतरा है दबंग देशपाल चौधरी पुत्र गोपीचन्द व अन्य के खिलाफ एक्ट की धारा व सरकारी कार्यों में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्जकर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो ग्राम रोजगार सेवक संघ हड़ताल पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन के दौरान सुरेंद्र कुमार शर्मा , जय सिंह, राजीव कुमार, छोटेलाल, सोमपाल, रामनिवास ,रोहित सक्सेना , विनोद कुमार, ओमप्रकाश ,महेंद्र ,महेश ,भानु प्रताप, मुनीश, हरेंद्र ,नेमचंद आदि मौजूद रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी