Hathras Satsang Accident : सत्संग में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि

बरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर एवं जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के निर्देश पर आज नवादा शेखान में कल जनपद हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर कैंडल जलाकर प्रार्थना की गई ।श्रद्धांजलि के समय जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड. ने सभी मृतक श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जो लोग सत्संग में घायल हुए हैं, ईश्वर उन्हें शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ प्रधान करे । उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग भी की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव और फरीदपुर विधानसभा प्रभारी उल्फत सिंह कठेरिया ने कहा कि हाथरस में कल हुए सत्संग में जो लोग मारे गए हैं उनको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । उन्होंने कहा कि कल की घटना में आयोजकों के साथ-साथ जिला प्रशासन पर भी प्रश्न उठ रहा है कि उन्होंने समय रहते हुए इतनी अधिक भीड़ की व्यवस्था के लिए पहले से उचित कार्रवाई क्यों नहीं की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लालाराम, निक्की दिवाकर , शंकर प्रताप सिंह, प्रदीप दिवाकर, रामेश्वर दयाल, अनिल कुमार कठेरिया ,सिद्धार्थ कुमार, आयुष कठेरिया आदि उपस्थित थी।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE