हेलो आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, कहकर ठगे 47 लाख

देहरादून। हैलो आपके खिलाफ एफआईआर हुई है और ठग लिए 47 लाख रुपये सीबीआई अधिकारी बनकर लगाया चूना पीड़ित ने पांच अगस्त को आरोपित की ओर से दिए खाते में 47 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अब तक धन राशि वापिस नही आई है तो तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। सीओ साइबर थाना अंकुश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
हैलो में मुंबई के थाने से बोल रहा हूँ आपके विरुद्ध एफआईआर हुई है और साइबर ठगों ने दून के व्यक्ति से 47 लाख रूपए ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में जगदीश प्रसाद निवासी जीएमएस रोड ने बताया कि चार अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। व्यक्ति ने एक नंबर भेजा ओर कहा कि यह नंबर आपका है। पीड़ित के मना करने पर व्यक्ति ने कहा कि वह राजीव सिन्हा मुंबई कोलाबा स्टेशन से बात कर रहा है। आपके खिलाफ एफआईआर हुई है और अरेस्ट वारंट निकले हैं कहा कि आपके खिलाफ मनी लाँन्ड्रिग का केस है, सीबीआई चीफ व जस्टिस के नाम पत्र लिखवाया और तत्काल खाते में 47 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। पूरी धनराशि कोर्ट से वेरिफाई कर वापस करने की बात कहीं। पीड़ित ने पांच अगस्त को आरोपित की ओर से दिए खाते में 47 लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए और अब तक राशि वापस नहीं आई तो तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ सीओ साईबर थाना अंकुश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE