जीआरएम स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस, हुआ कवि सम्मेलन ‘काव्योत्कर्ष’

बरेली । श्री गुलाब राय माॅण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर में हिंदी दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नैनीताल मार्ग परिसर व डोहरा परिसर के अध्यापक उपस्थित रहे।

विद्यालय निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विविध कार्यक्रमों से सुसज्जित शृंखला में सबसे पहले निशा शर्मा ने भावपूर्ण कविता सुनाई।
राजवीर शर्मा ने मनहरण घनाक्षरी सुनाकर समाँ बाँध दिया, श्वेता पाठक ने हिंदी भाषा का बखान करता गीत गाया। अदिति शर्मा की कविता अनुभव सबको भायी। सौरभ सक्सेना ने अपनी कविताओं से हिंदी का मान बढ़ाया। सीमा मोइत्रा ने स्त्री विमर्श व्यक्त किया।
स्वीटी रस्तोगी की हास्य क्षणिकाओं ने सबको गुदगुदाया।
कमलेन्द्र तिवारी, उमेश कुमार सिंह, रुचि अग्रवाल, अन्नु वर्मा, अवन्तिका, विपिन कापरी, सुदेश मिश्रा, मानसी अग्रवाल, रूपाली अरोरा, ऋचा भारद्वाज, ऋचा वर्मा, अवि सक्सेना, जागृति गुप्ता, साधना भाटिया, सरला भोज आदि में कविता के माध्यम से हिंदी का सम्मान किया।
प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने हिंदी के बदलते रूपों प्रकाश डालते हुए हिंदी दिवस की शुभ कामनाएं दीं एवं कविता सुनाई। निदेशक त्रिजित अग्रवाल में सभी शिक्षकों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रश्मि दूबे ने किया।

ये भी पढ़े….

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE