बरेली। बरेली के पर्यटकों को होटल रेडिसन ग्रुप अपनी दूसरी सौगात देने जा रहा है। सिंगापुर की तर्ज पर माडर्न डिजाइन और लग्जरी के साथ नया प्रोजेक्ट रेडिसन ब्लू 20 हजार वर्गफीट में पिलर लेस योजना से तैयार किया जायेग। इसमें दो हज़ार लोगों की क्षमता वाला कवर्ड एसी बैंक हॉल होगा। दो एसी रेस्तरां के साथ अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन उद्यान, एक और ओलंपिक स्विमिंग पूल की सौग़ात भी मिलेगी ।
पिलर लेस न्यू प्रोजेक्ट रेडिसन ब्लू बनेगा बरेली की शान
एयरपोर्ट के सामने होटल रेडिसन के आने से पर्यटकों को काफी सुविधाएं मिलने लगी हैं। अब वह बरेली में बैठकर फाइव स्टार होटल की सुविधा ले रहे हैं। होटल के एमडी मेहताब सिद्दीकी का नया प्रोजेक्ट होटल रेडिसन ब्लू बरेली के लोगों और पर्यटकों के लिए किसी शानदार रोमांच से कम नहीं होगा। योगी सरकार की नई पर्यटन नीति 2022 उद्यमियों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। इस योजना के तहत 100 फ़ीसदी स्टांप ड्यूटी और विकास शुल्क परीक्षा प्लस सब्सिडी 10 से 20 प्रतिशत निवेश पर लाभ दिया जा रहा है। ला एंड आर्डर, सस्ता श्रम और अनुकूल नीतियों से पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों को काफी मदद मिलेगी।
शासन की नई नीति से उम्मीदों की रोशनी में और जगमगाएगा बरेली का पर्यटन
एमडी मेहताब सिद्दिकी ने कहा होटल कारोबार में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। युवा पीढ़ी को रोज़गार के अवसर लगातार मिलते रहें। इसके लिए आरएमएस ग्रुप निरन्तर प्रयासरत है। साथ ही सरकार भी पर्यटन क्षेत्र मे विस्तार को पूरा स्पोर्ट कर रही है।आज देश की आर्थिक ताकतों में ऐसे व्यक्तियों का नाम आता है,जो शहरी पृष्ठभूमि से निकलकर आए हैं। बरेली के रहने वाले मेहताब सिद्दीकी का नाम भी अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बरेली से निकलकर मेहताब ने मुंबई, गोवा, पुणे समेत देश के कई शहरों में होटल इंडस्ट्री में अच्छाा मुकाम हासिल किया है। वह अपने नए विचार और नए विकल्पों को तलाश कर आगे बढ़ रहे है। आज देश और प्रदेश में निरन्तर होटल पर्यटन बढ़ रहा है। पर्यटन नीति के तहत एमडी मेहताब सिद्दीकी पर्यटन के विस्तार को संकल्पित है।