पीएम मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल मोड से दिखाई हरी झंडी 7 घंटे 10 मिनट में 560 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यह ट्रेन लखनऊ मेरठ के बीच चलेगी
बरेली,यूपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली से वर्चुअल मोड पर हरी झंडी दिखाकर नई वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के अवसर पर शनिवार को बरेली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी। यह ट्रेन मेरठ और लखनऊ के बीच चलेगी और यह राज्य की छठी वंदे भारत ट्रेन है।
यह सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे 10 मिनट में 560 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। पहले दिन चार निजी स्कूलों के करीब 200 बच्चों को मुफ्त में यात्रा कराई गई। यह ट्रेन रविवार से चलना शुरू होगी और मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलने वाली यह ट्रेन देश की पहली इंजन रहित ट्रेन है।
– बरेली पहुंची लखनऊ मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस
-पीएम मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल मोड से दिखाई हरी झंडी
-यह ट्रेन लखनऊ मेरठ के बीच चलेगी
-7 घंटे 10 मिनट में 560 किलोमीटर की दूरी तय करेगी#VandeBharat #news #bareilly #UP#बरेली #यूपी #वंदे_भारत_एक्सप्रेस pic.twitter.com/AlJv8vK9Rf— NEWS UPDATE UP (@News_UpdateUP) August 31, 2024
यह नई वंदे भारत ट्रेन मेरठ से मुरादाबाद और बरेली होते हुए लखनऊ तक चलेगी। मौजूदा पांच वंदे भारत ट्रेनें दिल्ली-वाराणसी, लखनऊ-गोरखपुर, अयोध्या-प्रयागराज, लखनऊ-आगरा और लखनऊ-झांसी हैं। वर्तमान में मेरठ से लखनऊ को जोड़ने वाली केवल दो ट्रेनें हैं। ये हैं नौचंदी एक्सप्रेस और राज्य रानी एक्सप्रेस।
वंदे भारत ट्रेन की खासियत
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में आठ एसी चेयर कार बोगियां हैं और यात्री जनरल चेयर कार या एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकते हैं। चेयर कार का किराया 920 से 930 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1590 से 1610 रुपये के बीच है।
देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन में कई खूबियां हैं। दरवाजे पूरी तरह से स्वचालित हैं और एग्जीक्यूटिव क्लास में घूमने वाली कुर्सियां हैं जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं। एडीआरएम विक्रम सिंह राणा ने बताया कि एक सितंबर से ट्रेन का नियमित संचालन किया जाएगा और आज कुछ यात्रियों, जिनमें ज्यादातर स्कूली छात्र थे, को मेरठ रेलवे स्टेशन से मुफ्त यात्रा करने का मौका मिला। उद्घाटन के दौरान रेलवे स्टेशन पर मेरठ के सांसद अरुण गोविल और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मेरठ से रवाना होने के बाद वंदे भारत ट्रेन मुरादाबाद और फिर बरेली में क्रमशः पांच और दो मिनट रुकेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन लखनऊ जाते समय दोपहर का भोजन और मेरठ लौटते समय चाय और रात का खाना परोसेगी। ट्रेन में जीपीएस आधारित सिस्टम के साथ वाई-फाई भी है।
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन मेरठ रेलवे स्टेशन से सुबह 6:35 बजे रवाना हुई थी और सुबह 8:35 बजे मुरादाबाद पहुंची थी। यह ट्रेन बरेली रेलवे जंक्शन पर सायं 4:05 बजे पहुंची, और 5 मिनट के स्टॉप के बाद लखनऊ रवाना कर दिया गया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी