बरेली। एक पति ने अपनी ही पत्नी को जहर दे दिया, क्यूंकि पति के किसी युवती के साथ नाजायज़ प्रेम सम्भन्ध थे। पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ पत्नी ने देर रात अपना दम तोड़ दिया। पीलीभीत के बिलसंडा के गाँव करनैया निवासी तेज बहादुर ने बताया कि 2 साल पहले बेटी रजनी की शादी उन्होंने थाना देवरिया कला की अंडा गांव के रहने वाले दिनेश से की थी। पिता का कहना है की दिनेश का उनकी बेटी के अलावा भी गांव की एक लड़की के साथ प्रेम सम्भन्ध चल रहे हैं। जिसके कारण पत्नी रजनी को पीटता था तथा परेशान रखता था और उसे ज़हर देकर हत्या कर दी। जानकारी मिलते ही लड़की के परिजनों ने लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था हालत नाजुक होने के कारण बरेली के जिला अस्पताल में रेफेर कर दिया था लेकिन लड़की ने देर रात अपना दम तोड़ दिया। घरवालों ने लड़की की हत्या की साजिश की सूचना पुलिस को दी उसके वाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी