बरेली के प्रेमनगर में दो बाइक सवार लूटरे महिला की चैन लूट कर फरार

बरेली,यूपी। बरेली के प्रेमनगर में 2 बाइक सवार लूटेरों ने एक महिला की गले में पड़ी सोने की चैन लूट ली। दोनों लूटरे चैन लूटने के बाद से मौके से फरार हो गए। महानगर कांग्रेस प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस उत्तर प्रदेश योगेश जौहरी ने बताया उनके बड़े भाई का देहांत 31 अगस्त को हो गया था। उनके अस्थि विसर्जन हेतु योगेश हरिद्वार गए हुए थे।उनकी अनुपस्थिति में उनकी पुत्री प्रियांशा सक्सेना अपने पुत्र को छोड़ने स्कूल गई थी। वापस लौटते समय कोहाड़ापीर पर महामाहिम राज्यपाल संतोष गंगवार के निवास स्थान के पास में प्रातः 7:00 बजे पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उनकी चैन लूट ली जो कि लगभग डेढ़ तोले की थी। इस घटना से सभी कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है। कल प्रातः11:00 बजे महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलकर इस लूट कांड की खुलासा करने के लिए अनुरोध करेगा व लुटेरों को पकड़ने की एवं चैन वापसी की मांग करेगा। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो और बहु बेटियां सुरक्षित रहें।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

1 thought on “बरेली के प्रेमनगर में दो बाइक सवार लूटरे महिला की चैन लूट कर फरार”

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE