भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी ने की विचार गोष्ठी

74 वर्षों से आरक्षण का लाभ ले
रहे परिवार अपने ही जाति
के गरीबों का हक मार रहे हैं

बरेली। देश में निरंतर बढ़ाये जा रहे संबैधानिक भेदभाव पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी की ओर से एक विचार गोष्ठी का आयोजन शक्ति सदन में किया गया,गोष्ठी में राष्ट्रीय समानता मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक अवधेश मिश्रा गोरखपुर और अनारक्षित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरुखाबाद से पधारे,आये हुए दोनों नेताओं ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सर्वाधिक योगदान अनारक्षित समाज का रहा है,लेकिन आजादी के बाद सर्वाधिक उपेक्षा आरक्षित समाज की और आरक्षित समाज के गरीबों की हो रही है,सभी दल अमीर आरक्षितों को लाभ पहुंचाने के एजेंडे पर चल रहे हैं,74 वर्षों से आरक्षण का लाभ ले रहे परिवार अपने ही जाति के गरीबों का हक मार रहे हैं।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे सर्वाधिक शक्ति सम्पन्न नेता आरक्षण का लाभ छोड़ने को तैयार नहीं हैं।सामान्य वर्ग के लिए कोई आयोग नहीं है,131 लोकसभा और 1250 विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य वर्ग के मतदाता प्रत्याशी नहीं बन सकते,जबकि लोकतंत्र में हर मतदाता को चुनाव लड़ने का अधिकार है,भारत में लोकतंत्र के नाम पर बंदरबाँट चल रहा है,सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों की भी खुली अवहेलना कर रही है।अनुसूचित जाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर और बंचितों को आरक्षण देने का सराहनीय निर्णय माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है,लेकिन सरकार अमीरों से डरती है इसलिए उनकी असंवैधानिक मांगें भी मानती है और गरीवों को उनके मानवीय और लोकतांत्रिक अधिकारों से बंचित लगातार बंचित कर रही है,कांग्रेस,भाजपा,सपा,वसपा,कम्युनिस्ट आदि पार्टियों का एक ही स्टैंड है।

आज देश की प्रगति के लिए अच्छे, राष्ट्रभक्त,ईमानदार नागरिकों को संगठित होने की अति आवश्यकता है,तभी कोई रास्ता देश को इस भँवर जाल से निकालने का मिलेगा। इसीलिए राष्ट्रीय समानता मोर्चा के वैनर पर समान विचार धारा के लोग देश और समाज को वचाने निकलें हैं,आगामी 20 अक्टूबर को जंतर मंतर पर एक विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश के सभी नागरिकों को शिक्षा, रोजगार,न्याय,प्रमोशन और राजनीति में समान अवसर देने की मांग की जायेगी, सरकार की नीतियां जातीय आधार पर बनाना लोकतंत्र की हत्या है,भारत अकेला ऐसा देश है जहाँ जाति योग्यता पर भारी है,भारत की संसद में बार बार सर्वोच्च न्यायलय के निर्णयों की हत्या की जा रही है।सभी प्रमुख दल सत्ता की हवश में देश और समाज को गर्त में ले जा रहे हैं।
यह विचार आज नेता द्वय ने बरेली में आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किये।

गोष्ठी में सुरेन्द्र पांडेय,महेश पाठक,ब्रह्मानन्द शर्मा,ठाकुर भुवनेश्वर सिंह, आभा तिवारी,ठाकुर एम पी सिंह, शिवदत्त शर्मा, क्यारा के पूर्व प्रधान सर्वेश्वर पाल सिंह,सुभाष झा,रामेन्द्र नारायण मिश्रा, सी के मिश्रा, अमित शर्मा,सन्ध्या शर्मा, कृष्ण औतार गौतम, सुधाकर तिवारी, अभिषेक मिश्रा, वी.के शर्मा, गजेंद्र पांडे, सूर्या अग्निहोत्री, सचेन्द्र शर्मा, अंकुर अग्निहोत्री, गायत्री शर्मा, अन्जू अग्निहोत्री आदि ने भाग लिया। अध्यक्षता संचालन त्रिभुवन शर्मा ने किया। मोर्चा के नेताओं ने गोष्ठी के बाद प्रेस के साथ विचार साझा किए और लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई में साथ देने का अनुरोध किया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE