उत्तराखंड में मॉनसून के विदा होने से पहले जमकर बरस रही आफत

Newsupdate uk :- उत्तराखंड में मॉनसून के विदा होने से पहले जमकर बरस रही आफत, बदरीनाथ-यमुनोत्री 4 हाईवे बंद होने से सड़कों पर गुजर रही रात
मानूसन की विदाई से पहले उत्तराखंड में जमकर बरसात हो रही है। बदरीनाथ-यमुनोत्री समेत चार हाईवे और रोड बंद होने की वजह से यात्रियों की सड़कों पर रात गुजर रही है।उत्तराखंड में मॉनसून की विदाई से पहले जमकर बरसात हो रही है। उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बुधवार रात और गुरुवार सुबह भारी बारिश हुई। इससे चालीस सड़कों पर यातायात बाधित रहा। इनमें बदरीनाथ व यमुनोत्री समेत चार हाईवे भी शामिल हैं। नदी-नालों में उफान आ गया। कई इलाकों में पानी-बिजली का संकट पैदा हो गया। राज्य में जारी बारिश अब फसलों और सब्जियों के लिए भी खतरा साबित हो रही है। गढ़वाल मंडल में बदरीनाथ हाईवे पर कई जगह मलबा आने से ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
: चमोली के नंदप्रयाग में तड़के 4 बजे बंद हुए बदरीनाथ हाईवे को सुचारु करने का काम देर रात तक जारी था। इसके अलावा इस रूट पर यातायात खांकरा में 13 घंटे, कमेड़ा व चटवापीपल में पांच-पांच घंटे बंद रहा।

उधर, यमुनोत्री हाईवे भी लखवाड़ बैंड में बाधित रहा। केदारनाथ पैदल मार्ग पर मलबा आने से यात्रा करीब दो घंटे देरी से शुरू हुई। कुमाऊं मंडल में अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे क्वारब के पास पांच घंटे बंद रहा।

15 दिनों से बंद पिथौरागढ़-टनकपुर हाईवे पर भी वाहनों का संचालन नहीं हो सका। लोनिवि के अनुसार, प्रदेश में कुल 40 मार्गों पर आवाजाही बंद है। इसके अलावा बारिश से घनसाली के बूढ़ाकेदार में धर्मगंगा उफनाई रही। गोपेश्वर क्षेत्र में गुरुवार को 15 हजार की आबादी को पानी का संकट झेलना पड़ा। यहां अतिवृष्टि के चलते पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE