हल्द्वानी। उपकारागार हल्द्वानी में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक कैदी का नाम इस्लामुद्दीन था, जिस पर दुष्कर्म का आरोप था। उसकी जेल में अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे हाँस्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। हल्द्वानी कारावास में बंद यूएसनगर बाजपुर निवासी 37 वर्षीय इस्लामुद्दीन पुत्र असगर की एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई, जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया की आरोपी बीते छ: माह से जेल में बंद था जिसकी सुनवाई चल रही थी। सीसीटीवी फुटेज में वह अपनी बैठक में आराम से बैठा हुआ लोगों से बातचीत करता दिखाई दे रहा है, सायं चार बजे उसने तकलीफ होने की शिकायत करते हुए चिकित्सकीय जांच की बात कहीं इसके बाद उसे एसटीएच भेजा गया जहां जांच के दौरान उसे डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनो को घटना की सूचना दे दी है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
